हल्द्वानी- यहां सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- यहां सब इंस्पेक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Dead Body


 हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट)  काठगोदाम थाना क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को फंदे पर लटका मिला।

 

काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में शुक्रवार को सूचना मिली कि सरकारी आवास में सब इंस्पेक्टर बसंत सिंह बोहरियाल (54) का शव फंदे पर लटका मिला.बसंत सिंह सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में रेडियो ऑपरेटर पद पर तैनात थे जो मूल रूप से पिथौरागढ़ के बेरीनाग स्थित अनौली के निवासी थे

 

पुलिस के मुताबिक जब आवास के आसपास के लोगों ने बसंत को फंदे पर लटका देखा तो इसकी सूचना ग्रुप केंद्र के अधिकारियों को दी गई अधिकारियों ने मामले की जानकारी काठगोदाम पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है  । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub