हल्द्वानी से गायब हुई किशोरियों को पुलिस ने यहां से किया बरामद, एक किशोर समेत पांच गिरफ्तार

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी से गायब हुई किशोरियों को पुलिस ने यहां से किया बरामद, एक किशोर समेत पांच गिरफ्तार

555555555555

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है.


 

हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट)   हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र से छह दिन पहले लापता हुई नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर जिले से सकुशल बरामद किया है.

 


 

मंगलवार की देर सायं एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा कोतवाली में किशोरियों के बरामद होने की जानकारी दी। बताया कि हल्दवानी के बनभूलपुरा इलाके से 20 जून की शाम दो नाबालिग बच्चियां गायब हो गईं थीं। लड़कियों के परिजनों ने बनभूलपुरा थाना ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई उनके साथ बनभूलपुरा क्षेत्र के एक नाबालिग बालक के जाने का मामला भी दर्ज कराया गया था। मामले सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने भी थाने और एसएसपी कार्यालय के बाहर हंगामा किया था।

 

  पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। पुलिस ने जांच में पाया कि दोनों बालिकाओं को पहले नाबालिग अपनी बहन निशा पत्नी उजैर उर्फ आसिफ निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं के पास ले गया। इस षड्यंत्र में मौ. अब्दुल शमी उर्फ भोला भी शामिल मिल रहा। पुलिस ने अपहृत बालिकाओं को रेलवे स्टेशन मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। साथ ही नाबालिग लड़़कियों को भगाने वाले किशोर को भी पुलिस ने हिरासत में ले रखा है.

आरोपियों में आमिल निवासी ग्राम बिहारी थाना सिखेडा जिला मुजफ्फरनगर, निशा पत्नी उजैर निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं, उजैर निवासी मृदाटोला थाना सहसवान जिला बदायूं, अब्दुल समी निवासी लाइन नम्बर 17 थाना बनभूलपुरा और विधि विवादित किशोर शामिल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे