हल्द्वानी के लोगों को नही है कोरोना से डर ! इन तस्वीरों में देखिए सब्जी मंडी का हाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी के लोगों को नही है कोरोना से डर ! इन तस्वीरों में देखिए सब्जी मंडी का हाल

हल्द्वानी के लोगों को नही है कोरोना से डर ! इन तस्वीरों में देखिए सब्जी मंडी का हाल

कोरना के तेजी से बढ़ते खतरे के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे है। हल्द्वानी की सब्जी मंडी से जो तस्वीर सामने आयी है वह कई सवाल खड़े कर रही है। यहां कोरोना कर्फ्यू खुला तो बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली इस दौरान हल्द्वानी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की खचाखच भीड़ पहुंच गई। मंडी में उमड़ी भीड़ को देखकर साफ लगता है कि लोगों को कोरोनावायरस से कोई भय नहीं है।


हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) देशभर में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में देश में पहली बार कोरोना के चार लाख से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,68,147 नए कोरोना केस आए और 3417 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 3,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार को प्रदेश भर में कोरोना के 5654 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 186772 पहुंच गई है। वहीं 122 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

कोरना के तेजी से बढ़ते खतरे के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे है। हल्द्वानी की सब्जी मंडी से जो तस्वीर सामने आयी है वह कई सवाल खड़े कर रही है। यहां कोरोना कर्फ्यू खुला तो बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली इस दौरान हल्द्वानी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों की खचाखच भीड़ पहुंच गई। मंडी में उमड़ी भीड़ को देखकर साफ लगता है कि लोगों को कोरोनावायरस से कोई भय नहीं है।

उधर एसडीएम विवेक राय ने सब्ज़ी मंडी पहुंच कर मोर्चा संभाला और दुकानदारों, ठेले वालों और लोगों कों इस लापरवाही पर सचेत किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लोग और सब्ज़ी विक्रेता अपनी इन लापरवाही की हरकतों से बाज़ नहीं आये तों बड़ी कार्यावही के लिए तैयार रहें।

इस मामले पर बात करते हुए विवेक राय ने बताया कि सब्ज़ी मंडी पिछले दो दिन से बंद थीं जिस वजह से आज बड़ी संख्या में लोग की भीड़ यहाँ जमा हों गई। उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से जनता से अपील करता हूँ कि आम जनता लापरवाही मत करें। सब्ज़ी मंडी आ कर आप सब्ज़ी नहीं बल्कि कोरोना खरीद कर अपने घर लें जा रहें है कृपया अपना जीवन संकट में मत डाले।

विवेक राय ने कहा अगर लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। हम विक्रेताओं के साथ जल्द बैठकर कर के कोई फैसला लेंगे साथ ही सब्जी विक्रेताओं को ऑल्टरनेट फार्मूले के आधार पर अपनी दुकानें खोलनी होंगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे