हल्द्वानी में भीषण हादसा- दो कारों में जोरदार भिड़ंत , एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में भीषण हादसा- दो कारों में जोरदार भिड़ंत , एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

222222222222

हल्द्वानी से देर सोमवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  रामपुर रोड बेल बाबा क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं 


हल्द्वानी ( उत्तराखंड पोस्ट ) हल्द्वानी से देर सोमवार देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।  रामपुर रोड बेल बाबा क्षेत्र में दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं 

 

 

जानकारी के अनुसार सोमवार को बनभूलपुरा के एक परिवार के लोग अपनी बहन को देखने के लिए रुद्रपुर गए थे। देर रात घर लौटते समय उनकी ऑल्टो कार की टांडा जंगल में स्कॉर्पियो से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए।

 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाला तथा घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतको के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों की पहचान हाफिज शाजिद, शाहजहां और अफसरी के रूप में हुई है। जबकि जाहिद और मुस्कान गम्भीर घायल हुए है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे