हल्द्वानी - तेज रफ्तार कार ने तीन छात्राओं को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर घायल

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। उत्तरायणी मेले से लौट रही तीन छात्रों को कोटाबाग के सहायक खंड विकास अधिकारी (एबीडीओ) ने तेज रफ्तार कार से रौंद दिया,हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कोटाबाग क्षेत्र के गांव नाथूनगर निवासी आनंद सिंह की बेटी माही (14) अपनी बड़ी बहन कनक (17) और गांव में रहने वाली अपनी सहेली ममता (15) पुत्री जितेंद्र सिंह के साथ सोमवार देर शाम कोटाबाग क्षेत्र में लगे उत्तरायणी मेले से पैदल लौट रही थी। इसी दौरान रामदत्त बीआरसी के पास तेज रफ्तार कार ने तीनों लड़कियों को टक्कर मार दी जिससे वे घायल हो गईं।
घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। तीनों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान माही की मौत हो गई। वही घायल कनक और ममता का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी कार चालक हल्द्वानी निवासी एबीडीओ कोटाबाग भूपेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मेडिकल रिपोर्ट में चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे