हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा- सेना के जवान की मौत, दोस्त गंभीर रूप घायल
हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी में गुरुवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में सेना के जवान की मौत हो गई। वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा के हतौली ग्रामसभा स्थित सेराघाट निवासी आर्मी का जवान भगवान रावल (27) अपने दोस्त के साथ घूम कर बाइक पर हल्द्वानी आ रहा था । तभी एचएमटी फैक्ट्री के पास उनकी बाइक पास पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया। सेना के जवान भगवान रावत उम्र 27 की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गौरव बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि गंभीर रूप से घायल उसके दोस्त को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर से मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे