नैनीताल का सफर होगा और भी ज्यादा सुहाना, पर्यटकों को मिलेगी अब यह सुविधा

नैनीताल के पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। सैलानियों के लिए माल रोड में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है पहले चरण में माल रोड पर पांच ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसमें बढ़ोतरी किए जाने के आसार हैं।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल के पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। सैलानियों के लिए माल रोड में ई-रिक्शा का संचालन शुरू हो गया है पहले चरण में माल रोड पर पांच ई-रिक्शा का संचालन किया जा रहा है अगर यह प्रयोग सफल रहा तो इसमें बढ़ोतरी किए जाने के आसार हैं।
बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए वर्ष 2016 में जनहित में यह मांग की थी ई रिक्शा का संचालन होना चाहिए। लेकिन कई बार यह मांग ठंडे बस्ते में चली गई लेकिन एक बार फिर से नैनीताल में ₹10 प्रति सवारी अब माल रोड में ई-रिक्शा चल सकेंगे और माल रोड से नील और सुंदर वादियों का दीदार करने वाले पर्यटक इस ई रिक्शा में बैठकर आनंद ले सकेंगे।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे