नैनीताल में भूस्खलन से भरभरा कर गिरा दो मंजिला मकान, 12 और मकान खतरे की जद में
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है। चटन लॉज क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन के कारण एक दो मंजिला मकान भर भरा कर ढह गया। 12 और मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं।
अचानक मकान के भरभरा कर गिरने के कारण लोगों में हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्योंकि लगभग एक दर्जन कमरों वाला घर उसके ढहने से पहले ही खाली कर दिया गया था । गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति या परिवार चपेट में नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे