उत्तराखंड - बाइक की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की मौत, 2 साल की बहन गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड - बाइक की चपेट में आने से 8 वर्षीय मासूम की मौत, 2 साल की बहन गंभीर

accident


 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट ) नैनीताल जिले के रामनगर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है।  सांवल्दे क्षेत्र में सड़क किनारे नल से पानी भर रहे दो मासूम भाई-बहनों को एक बुलेट सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे भाई की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, उसकी दो साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की शाम को रामनगर के सांवल्दे पश्चिम निवासी मदन सिंह का 8 साल का बेटा पवन अपनी 2 वर्षीय बहन अनुष्का के साथ सड़क किनारे एक नल पर पानी भरने के लिए गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब दोनों भाई-बहन पानी भर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही बुलेट सवार ने दोनों भाई-बहनों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए.

 

 इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण और परिजन उपचार के लिए दोनों को तत्काल सरकारी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया वहीं, हादसे में अनुष्का के सिर में गंभीर चोटें आई हैं जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताया गया कि हादसे के बाद आरोपी बुलेट को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची आरोपी बुलेट चालक की खोजबीन की जा रही है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे