उत्तराखंड | नैनीताल में जंगल की आग बुझाने में जुटे वायुसेना के हेलीकॉप्टर, देहरादून में जमकर बारिश और ओलावृष्टि

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड | नैनीताल में जंगल की आग बुझाने में जुटे वायुसेना के हेलीकॉप्टर, देहरादून में जमकर बारिश और ओलावृष्टि

4444444444444


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कुमाऊं के जंगलों में लगी आग विकराल रुप लेती जा रही है। हालात ये है कि आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टरों का सहारा लिया जा रहा है।

 

शनिवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टरों से भीमताल झील से पानी भरकर जंगलों में पानी डालने का काम करना शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर डाला।

 

वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद ली गई है। मेलकानी ने बताया कि वन विभाग के कर्मचारी भी आग बुझाने में लगे हुए हैं। आग से भीमताल, पाइंस, रानीबाग, सातताल, बेतालघाट और रामगढ़ के जंगलों की वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।

नैनीताल के जंगलों में लगी आग पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- जंगलों की आग हमारे लिए बड़ी चुनौती है... हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं। हमने सेना से भी मदद ली है... जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए, ये हमारा प्रयास रहेगा। हम इस पर काम कर रहे हैं।


देहरादून में झमाझम बारिश

कुमाऊं में नैनीताल के जंगल धधक रहे हैं तो शनिवार सुबह देहरादून में जबरदस्त बारिश हुई। इस दौरान बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे