उत्तराखंड - यहां हुए सड़क हादसे में बैंक प्रबंधक कीदर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

खटीमा (उत्तराखंड पोस्ट) उधम सिंह जिले के खटीमा शहर से दर्सादनाक हादसे की खबर साामने आ रही है। शनिवार रात खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बघौरा के पास तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दियूरी खटीमा निवासी उम्र 34 साल संतोष भट्ट पुत्र मनोहर भट्ट बरेली में पीएनबी बैंक के प्रबंधक थे । उन्होंने हाल ही मे हल्द्वानी में मकान बनवाया है। उनका परिवार इन दिनों हल्द्वानी में ही रहता है।
शनिवार देर रात बुलेट मोटरसाइकिल से घर आ आ रहे थे। इस दौरान खटीमा हाईवे पर बघौरा के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बुलेट में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार संतोष भट्ट की दर्दनाक मौत हो गई। बुलेट बाइक और कार के भी परखचे उड़ गए। बताया जा रहा है कि मृतक संतोष भट्ट के तीन बच्चे है इस हादसे के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे