उत्तराखंड | बाबा के दर्शन के लिए जा रहा था दिल्ली का परिवार, खाई में गिरी कार

बताया जा रहा है कि दिल्ली का ये परिवार कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों औऱ राहगीरों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया। नैनीताल जिले में पायलट बाबा आश्रम के पास दिल्ली के एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली का ये परिवार कैंची धाम में बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए जा रहा था लेकिन रास्ते में इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों औऱ राहगीरों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला।
राहत की बात ये है कि इस हादसे में कार सवार परिवार के सदस्यों को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कार में एक पुरुष, दो महिलाएं और एक छोटा बच्चा भी सवार था।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे