उत्तराखंड- ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, वन विभाग के मचा हड़कंप

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मुक्तिधाम के पास सोमवार देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई।
मामला तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन की गोला रेंज का है। ट्रेन की जोरदार टक्कर से हाथी पटरी के पास बने एक घर में जा गिरा। इस दौरान हाथी ने दम तोड़ दिया। वन विभाग के कर्मचारियों ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे