उत्तराखंड में आसमान से बरस रही है आग, गर्मी ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड
पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मई माह में इतना तापमान कभी नहीं रहा। तकरीबन 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री सर्वाधिक रहा था।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में इस बार गर्मी सारे रिकॉर्ड तोड़ कर ही मानेगी। हल्द्वानी में तो गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। हल्द्वानी में रविवार को तापमान ने 20 साल का रिकॉर्ड टूट गया। रविवार को हल्द्वानी का तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार करीब 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री तापमान सर्वाधिक रहा है।
पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मई माह में इतना तापमान कभी नहीं रहा। तकरीबन 20 साल पहले मई में 41.8 डिग्री सर्वाधिक रहा था।
नौतपा काल 25 मई से शुरू हो चुका है और दो जून तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक पहुंच जाता है, जिससे धरती का तापमान बढ़ने लगता है।
मौसम विभाग देहरादून ने पर्वतीय जिलों में अगले पांच दिन हल्की बारिश और तेज हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि मैदानी इलाकों को गर्मी के कहर से फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे