उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस जज को किया निलंबित, ये है आरोप

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस जज को किया निलंबित, ये है आरोप

high court


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। नैनीताल हाईकोर्ट ने रुद्रप्रयाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनुज कुमार संगल को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक.अनुज कुमार संगल पर उत्तराखंड हाईकोर्ट का रजिस्ट्रार (विजिलेंस) रहते अपने अधीन कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का उत्पीड़न करने का आरोप है। अनुज कुमार संगल पर आरोप है कि इस उत्पीड़न से त्रस्त होकर कर्मचारी ने जहर का सेवन कर लिया था। आरोप है कि उन्होंने आवास पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हरीश अधिकारी से गाली-गलौज कर और सेवा से हटाने की धमकी देकर प्रताड़ित किया था। परेशान होकर कर्मचारी ने जहर खा लिया था। 

नैनीताल हाईकोर्ट में अनुज कुमार संगल के ऊपर लगे आरोपों पर सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी की ओर से जिला जज रुद्रप्रयाग अनुज संगल का निलंबन आदेश जारी हुआ है।

आदेश में कहा गया है कि अनुज संगल के खिलाफ उत्तराखंड सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियम 2003 के नियम 7 के तहत  नियमित जांच शुरू की जाएगी। इसके लिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन की अवधि में वह जिला एवं सत्र न्यायालय चमोली में संबंद्ध रहेंगे।


 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub