उत्तराखंड - बाघ के हमले से श्रमिक की मौत, वन विभाग अलर्ट
रामनगर ( उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में बाघ के हमले से एक श्रमिक की मौत हो गई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद वन विभाग ने आसपास के गांवों और वन क्षेत्र से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक श्रमिक किसी कार्य से वन क्षेत्र के समीप गया हुआ था। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची।
वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही बाघ की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है। स्थानीय लोगों को जंगल की ओर न जाने और अकेले बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
वन अधिकारियों के अनुसार, क्षेत्र में पहले भी बाघ की मूवमेंट देखी गई थी। बाघ को ट्रैक करने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया जाएगा।
पर हमसे जुड़ने के लिए
यहाँ क्लिक
करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के
अपडेट के लिए हमे गूगल
न्यूज़
पर फॉलो करे






