उत्तराखंड | मंदिर दर्शन के लिए आए 5 युवकों में से दो की दर्दनाक मौत, ऐसे हुआ हादसा

मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु व पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर मिल रही है। रामनगर स्थित मां गर्जिया मंदिर में दर्शन के लिए आए दो युवकों की कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी राज्य़ यूपी के मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए पांच युवक दोपहर के वक्त मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने गहरे कुंड में नहाने के लिए चले गए। इस दौरान दो युवकों की कोसी नदी में बने कुंड में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के रहने वाले आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह व इमरान आई10 संख्या यूपी-21बीएस-3082 से मंगलवार की सुबह रामनगर के गर्जिया मंदिर में गए। यहां दोपहर के समय वे मंदिर के पीछे कोसी नदी में बने गहरे कुंड में नहाने चले गए। नहाते समय सूरज व आशीष ठाकुर गहरे कुंड में डूब गए।
मंदिर में मौजूद अन्य श्रद्धालु व पुलिस ने किसी तरह दोनों युवकों को गहरे कुंड से बाहर निकाला और रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे