हल्द्वानी - सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी - सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

accident


 

हल्द्वानी.(उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक एचएमटी कॉलोनी बेड़ाखत्ता निवासी बसंत कुमार आर्य (35) यहां पत्नी व परिवार के साथ रहते थे। बसंत के पिता एचएमटी से सेवानिवृत्त हैं। डा.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के पास एक थोक दवा विक्रेता की दुकान में काम करने वाले बसंत शनिवार सुबह घर से निकले थे। खरीदारी करने के बाद वह सामान लेकर घर लौट रहे थे।  इसी दौरान पनचक्की मार्ग पर स्थित एक स्कूल के पास अचानक स्कूटी में ब्रेक लग गए। ब्रेक लगते ही बसंत स्कूटी समेत अलग-अलग दिशा में गिर गए। 

 

 

जब तक वह संभलते इससे पहले ही सामने से आए ट्रैक्टर से उनका सिर टकरा गया और वह बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें फौरन ही डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पंहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है पिछले साल ही बसंत की शादी हुई थी । बसंत की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे