उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक को मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड रोडवेज की बस ने बाइक को मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर

accident


 

नैनीताल ( उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जिले के रामनगर में शुक्रवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया। यहां रोडवेज की बस ने बाइक सवार मां-बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

 

 

जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सुबह नेशनल हाईवे-309 पर चिल्किया के पास हुआ। उत्तराखंड परिवहन निगम के भवाली डिपो की रोडवेज बस संख्या यूके 07 पी 2971 रामनगर से हरिद्वार होते हुए देहरादून जा रही थी। इसी दौरान बस नेशनल हाईवे-309 पर चिल्किया के पास नया गांव पहुंची तो उसकी सामने से आ रही काली रंग की बाइक संख्या यूपी 21 डीबी 8314 से जोरदार भिडंत हो गई.

हादसे में बाइक पर सवार युवक मौ. तारुख खान (उम्र 30 वर्ष) पुत्र मोहम्मद फारुख खान निवासी रामपुर (यूपी) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर पीछे बैठी तारुख खान की मां सईदा गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सईदा को पास के सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया. सईदा की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub