उत्तराखंड - गौला नदी के तेज बहाव में बही किशोरी, खोजबीन जारी
उधमसिंह नगर (उत्तराखंड पोस्ट ) उत्तराखंड में में लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जगह - जगह लोगों के डूबने की खबरें सामने आ रही है।
ताजा मामला उधमसिंह नगर के किच्छा का है। यहां शांतिपुरी में गौला नदी के किनारे खेत में बकरी चुगाने गई किशोरी का पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव में बह गई । वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
जानकारी के मुताबिक शांतिपुरी निवासी 15 साल की किशोरी अपनी बहन के साथ मंगलवार शाम को बकरी चुगाने गौला नदी के किनारे खेत में गई हुई थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. और वह गौला नदी के तेज बहाव में बह गई।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस और प्रशासन को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पंतनगर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया। सुबह टीम ने किशोरी को तलाशने में सर्च अभियान चलाया है । घटना के बाद किशोरी के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे