उत्तराखंड - यहां खेलते समय गौला नदी में बहा किशोर, परिजनों में कोहराम
भीमताल (उत्तराखंड पोस्ट ) नैनीताल जिले के भीमताल से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। ग्राम पंचायत हैड़ाखान के तोक भोड़िया गांव में एक किशौर रविवार शाम गौला नदी के किनारे अपने दोस्तों के साथ खेलते समय नदी में बह गया।
जानकारी के मुताबिक भीमताल ब्लॉक के भोड़िया तोक गांव निवासी पूरन चंद का 14 वर्षीय बेटा मोहित जूनियर हाईस्कूल भोड़िया में कक्षा छह का छात्र है। बताया गया है कि रविवार की शाम वह तीन दोस्तों के साथ गौला नदी किनारे खेल रहा था। शाम करीब चार बजे बच्चों ने मोहित के घर वालों को उसके गौला नदी में बहने की सूचना दी। ग्रामीणों के साथ पहुंचे परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
इस दौरान प्रधान मुन्ना पलड़िया ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस किशोर की तलाश कर रही है। मोहित के बहने की सूचना के बाद से उसकी मां गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे