उत्तराखंड | आज भारी से बहुत भारी बारिश का है अलर्ट, यहां नहीं खुलेंगे स्कूल
मौसम विभाग ने 1 अगस्त गुरुवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने जनपद के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम फिलहाल रहम के मूड में नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग ने 1 अगस्त गुरुवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने जनपद के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में गुरुवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
मौसम विभाग की जारी चेतावनी को देखते हुये जिला मजिस्ट्रेट वंदना सिंह ने आदेश जारी किया है। 1 अगस्त गुरुवार को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे। प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल एवं अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का अनुपालन न करने पर सम्बन्धित विद्यालय/ संस्थान के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। यही नहीं जिला अधिकारी ने आपदा कंट्रोल विभाग के साथ-साथ सभी मशीनरींयों को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि अधिक वर्षा के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें।
पिथौरागढ़ में बारिश से तबाही
इस बीच पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट के तल्ला गांव में अतिवृष्टि से एक मकान ढह गया तो 3 मकान क्षतिग्रस्त, इसके चलते लगभग 15 परिवार खतरे की जद में हैं। अतिवृष्टि से हुए नुकसान की सूचना मिलने पर थाना बलुवाकोट पुलिस व SSB ने सभी परिवारों को पहुंचाया सुरक्षित स्थानों पर, राहत एंव बचाव कार्य जारी है।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7:30 बजे थाना बलुवाकोट के तल्ला गांव में अत्यधिक बारिश से तुलाराम पुत्र विश्राम सिंह का मकान ढह गया। गनीमत रही कि कोई जन हानि नही हुई। वहीं तीन अन्य लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गये।
गांव में लगभग 15 परिवार खतरे की जद में आ गये हैं। थानाध्यक्ष बलुवाकोट मुनव्वर हुसैन, का. विनोद, हो.गा. प्रताप पुरी, हो. गा. मान सिंह तथा एसएसबी की टीम एएसआई रमेश कुमार, हेका. ओम प्रकाश, का. प्रवीण, का. नीरज, महिला का. अभिलाशा, श्रीलता, जागृति आदि मय रैस्क्यू उपकरणों के उक्त आपदाग्रस्त स्थल पर पहुँचे तथा सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
उपजिलाधिकारी धारचुला भी मौके पर पहुँचे तथा स्थिति का जायजा लिया गया। लोगों के खाने-पीने व रहने की उचित व्यवस्था हेतु कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को उक्त भूस्खलन वाले स्थान पर न जाने की अपील की गयी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे