उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां उफनाती नदी में बहे दो भाई, एक की मौत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां उफनाती नदी में बहे दो भाई, एक की मौत

river


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लगातार बारिश दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। इसी बीच नैनीताल जिले के कालाढूंगी से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां भंडारे में जा रहे दो चचेरे भाई नदी के तेज बहाव में बह गए।

 

एक भाई को वहां जंगल में गशत कर रहे बीट वाचरों ने बचा लिया जबकि एक भाई डूब गया। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नयागांव के जंगल में स्थित प्राचीन मोटेश्वर महादेव मंदिर में भंडारा चल रहा था गुरुवार दोपहर 3 बजे नितिन तिवारी(15) पुत्र राजू तिवारी निवासी पूरनपुर चकलुवा अपने ताऊ के बेटे पंकज तिवारी(16) पुत्र मोहन चंद्र तिवारी के साथ भंडारे के लिए जा रहे थे। बौर नदी में बीत दिनों लगातार हो रही बारिश से उफान पर है। जैसे ही दोनों भाई बौर नदी को पार कर रहे थे। दोनों तेज बहाव में बहने लगे।

 

खुद को बहता देख दोनों भाई बचाओ बचाओ करके चिल्लाने लगे । इस बीच जंगल में गशत कर रहे बीट वाचरों ने बौर नदी में उतरकर पंकज को तो पकड़ लिया, लेकिन नितिन बह गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों को जैसे ही इसकी सूचना लगी तो वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

लोगों ने प्रशासन को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने खोजबीन शुरू की तो करीब ढाई घंटे के बाद ग्रामीणों को नीरज का शव नदी में पड़े पेड़ से मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से नितिन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub