उत्तराखंड | VVIP नंबर की 2 बार लगी 4-4 लाख से ज्यादा की बोली, लेकिन हो गया खेल!
6 जून को फिर से 0005 नंबर के लिए बोली लगाई गई, इस बार यह नंबर 4.73 लाख में बिका। इस बार भी बोली लगाने वाले शख्स ने तय समय सीमा में पैसे जमा नहीं किए और सिक्योरिटी जब्त हो गई। तीसरी बार बोली में यह VVIP नंबर 40 हजार रुपये में बिका।
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) अपने वाहनों के लिए मनपसंद नंबर पाने के लिए आपने लोगों को लाखों खर्च करते देखा होगा लेकिन हल्द्वानी में परिवहन विभाग ने चुनिंदा नंबरों की ऑनलाइन नीलामी की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया।
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में वर्तमान में UK04 AN सीरीज चल रही है, इस सीरीज में 0005 नंबर को पाने के लिए ऑनलाइन नीलामी में वैसे तो कई लोगों ने जमकर बोली लगाई। इस नंबर की दीवानगी इतनी देखी गई कि ये नीलामी चार लाख रुपये से ज्यादा तक चली गई और बोली जीतने वाले वाहन मालिक को नंबर दे दिया गया लेकिन उसके द्वारा पैसे जमा न करने पर फिर से बोली लगाई गई।
दूसरी बार भी में UK04 AN सीरीज के 0005 नंबर की बोली 4 लाख तक पहुंच गई लेकिन इस बार भी वाहन मालिक ने तय समय पर पैसे जमा नहीं करवाए। जिसके बाद तीसरी बार इस नंबर की बोली लगाई गई और तब यह नंबर 40 हजार रुपये में बिका।
जानकारी के अनुसार, UK04 AN सीरीज में 0005 नंबर की पहली ऑनलाइन नीलामी 25 मई को हुई थी, तब इसकी अधिकतम बोली 4.11 लाख रुपये लगी। बोली जीतने वाले वाहन मालिक को दो दिन में रकम जमा करानी होती है लेकिन तय वक्त बीत जाने के बाद भी उसने पैसे जमा नहीं कराए, जिस वजह से वाहन मालिक की सिक्योरिटी रकम 25 हजार रुपये जब्त कर लिए गए।
6 जून को फिर से 0005 नंबर के लिए बोली लगाई गई, इस बार यह नंबर 4.73 लाख में बिका। इस बार भी बोली लगाने वाले शख्स ने तय समय सीमा में पैसे जमा नहीं किए और सिक्योरिटी जब्त हो गई। तीसरी बार बोली में यह VVIP नंबर 40 हजार रुपये में बिका।
आपको बता दें कि परिवहन विभाग चुनिंदा नंबरों की ऑनलाइन नीलामी कराता है ताकि ज्यादा से ज्यादा राजस्व मिल सके। हर वीवीआईपी नंबर के लिए अलग-अलग न्यूनतम रकम तय होती है, इसके ऊपर बोली लगाई जाती है और सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को नंबर दे दिया जाता है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे