उत्तराखंड- घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड- घास काटने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

tiger


 

रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कम होने का नाम नहीं दे रहा है ताजा मामला रामनगर क्षेत्र का है जहां घास काटने के लिए गई रिंगोड़ा गांव की एक बुजुर्ग महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया । महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है 

 

रामनगर के रिंगोड़ा गांव की बुजुर्ग महिला तुलसी देवी (60) अपने साथियों के साथ घास काटने के लिए गई थी। इसी दौरान बाघ नेतुलसी देवी पर हमला कर दिया.। बाघ तुलसी देवी को घसीटकर कोसी नदी की ओर लेकर चला गया।

 

हमले की जानकारी तुलसी देवी के साथ घास काट रही महिलाओं ने गांव जाकर ग्रामीणों और वन विभाग को दी। जिसके बाद ग्रामीणों और वन कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। काफी ढूंढने के बाद महिला का शव कोसी नदी की ओर 500 मीटर की दूरी पर पड़ा हुआ मिला। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।

घटना के बाद ग्रामीण दो किलोमीटर तक पैदल चलकर शव को लेकर अपने गांव पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला, कोसी रेंजर शेखर तिवारी ने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीण डीएफओ को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे