उत्तराखंड- यहां एक साथ कई बंदरों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड- यहां एक साथ कई बंदरों के शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

monkey


रामनगर (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल जनपद के रामनगर में जंगल किनारे 1 दर्जन से अधिक बंदरों के शव मिलने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के अनुसार रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज में गुरुवार दोपहर कुछ ग्रामीण लकड़ी लेने जंगल जा रहे थे। तभी रास्तें में रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर बाल सुंदरी मंदिर के समीप जंगल किनारे काफी संख्या में मरे हुए बंदर दिखाई दिए। आनन-फानन में उन्होंने कोसी रेंज के वन अधिकारियों घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी व कर्मी मौके पर पहुंचे और बंदरों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। वन विभाग द्वारा आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बंदरों को खाने की वस्तु में विषैला पदार्थ मिलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा होगा। इधर वन आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद पांडे का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे