नीब करौरी के कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति , बोले- बाबा के दर्शन कर अभिभूत हूं

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

नीब करौरी के कैंची धाम पहुंचे उपराष्ट्रपति , बोले- बाबा के दर्शन कर अभिभूत हूं

vice


 

नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरूवार को उत्तराखंड के नैनीताल जिले में  कैंची धाम में परम पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज दर्शन के लिए पहुंचे । इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी मौजूद रहे।

 

बाबा के धाम पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति ने बाबा नीब करौरी महाराज की तपस्या स्थली पर एक घंटे तक बैठकर पूजा अर्चना की। स्थानीय युवतियों ने उनके माथे चन्दन लगाया।

 

 उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि में बाबा के दर्शन करके अभिभूत हैं। ऐसे स्थानों पर दिल, दिमाग और आत्मा को शांति मिलती है। ऐसे स्थान पर आकर व्यक्ति का अपनी आत्मा से परिचय होता है. दिल, दिमाग और आत्मा में समीकरण बनने के बाद व्यक्ति खुद की पहचान कर पाता है।

इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को एक दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत हल्द्वानी कैंट स्थित हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत एवं अभिवादन किया. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, एडीजी अमित सिन्हा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे