हल्द्वानी स्टेडियम में कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे ? विधानसभा में सुमित के सवाल पर सरकार का जवाब जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी स्टेडियम में कभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे ? विधानसभा में सुमित के सवाल पर सरकार का जवाब जानिए

Sumit

सुमित ने आगे कहा कि हल्द्वानी के स्टडियम का स्वरुप क्रिकेट का है, ये क्रिकेट का स्टेडियम है लेकिन आपने इसमें विभिन्न खेल करा करा के जो असली उद्देश्य था कि यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच होते वो आज तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं।


 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के वक्त देहरादून और हल्द्वानी में दो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण हुआ। दावा किया गया कि दोनों स्टेडियम अंतर्राष्ट्रीय मानकों के आधार पर बन रहे हैं और निकट भविष्य में यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया जा सकेगा।

बुधवार को ये मामला विधानसभा में गूंजा। हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के विषय पर बोलते हुए सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार कि इन स्टेडियम में क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर कोई तैयारी है।

सुमित ने आगे कहा कि हल्द्वानी के स्टडियम का स्वरुप क्रिकेट का है, ये क्रिकेट का स्टेडियम है लेकिन आपने इसमें विभिन्न खेल करा करा के जो असली उद्देश्य था कि यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच होते वो आज तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं।

खेल मंत्री का जवाब-

जिस पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने विधायक के सवाल पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया बल्कि ये कहकर अपना पल्ला झाडने की कोशिश की कि ये दोनों स्टेडियम स्पोर्टस कंप्लेक्स हैं औऱ यहां हम खेल संबंधी सभी गतिविधियों को संचालित करेंगे।

अग्रवाल ने कहा कि हर क्षेत्र में खेल को कैसे प्रोत्साहित करे, इसके लिए सरकार प्रयासरत है और 8 विभिन्न विधाएं औऱ वो सभी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं हैं वो स्टेडियम में मौजूद है और उन सभी को हम स्टेडियम में संचालित कर रहे हैं।

आपको बता दें कि हल्द्वानी के गौलापार में 9 नवंबर 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस स्टेडियम की आधारशिला रखी थी, इसका निर्माण 176 करोड़ की लागत से हुआ था। जिसके बाद 18 दिसंबर 2016 को हरीश रावत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण किया। जहां द ग्रेट खली का रेसलिंग का शो भी किया गया था, जिसके बाद खेल प्रेमियों को उम्मीद जगी थी कि यहां पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैच होंगे लेकिन ये उम्मीद फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे