उत्तराखंड- तेंदुए के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

उत्तराखंड- तेंदुए के हमले में महिला की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

leopard


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) जनपद नैनीताल के धारी ब्लॉक अंतर्गत खुटियाखाल क्षेत्र में रविवार दोपहर तेंदुए के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा देवी (पत्नी जीवन चंद्र) पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग क्षेत्र में तेंदुए से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

 

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा था और इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और क्षेत्र में तेंदुए की तलाश शुरू कर दी गई है।

वहीं, धारी के उपजिलाधिकारी अंशुल भट्ट ने महिला की तेंदुए के हमले में मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वे स्वयं घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे