हल्द्वानी में गरजे योगी- देवभूमि को अपवित्र नहीं होने दूंगा, दो ही जगह हैं जेल या जहन्नुम...

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी में गरजे योगी- देवभूमि को अपवित्र नहीं होने दूंगा, दो ही जगह हैं जेल या जहन्नुम...

Yogi Dhami

यूपी में पहले बमबाजी होती थी। अब हर हर बम बम के उद्घोष के साथ कावड़ यात्रा निकलती है। अपराधियों के लिए दो ही जगह हैं या तो जेल या जहन्नुम, तय कर लो कहां जाना है। यूपी में अपराधियों को गलतफहमी होती है कि यूपी में अपराध करके उत्तराखंड भाग जायेंगे। मैं उन्हें इस लायक छोडूंगा ही नहीं कि वो देवभूमि को अपवित्र कर सकें।


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में प्रदेश की पाचों लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार जोरों पर है, बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है।

शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नैनीताल लोकसभा सीट के हल्द्वानी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को जमकर धोया। योगी ने कहा अपराधियों के लिए दो ही जगह हैं या तो जेल या जहन्नुम, तय कर लो कहां जाना है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड अनेक महापुरुषों को जन्म देने वाली धरती है। यूपी के पहले मुख्यमंत्री पंडित गोविंद बल्लभ पंत, नारायण दत्त तिवारी और हेमवती नंदन बहुगुणा को इसी धरती ने जन्म दिया है। ऐसी धरती को कोटि कोटि नमन करता हूं। देवभूमि के कंकड़ कंकड़ में शंकर है।

उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं का नाम कांग्रेस है। आतंकवाद, नक्सलवाद, जातिवाद, भ्रष्टाचार आदि सभी समस्याएं कांग्रेस की देन है। मोदी के नेतृत्व में सभी समस्याओं का समाधान किया है। देश ने गौरव की नई ऊंचाइयों को छुआ है। उन्होंने कहा कि मेरा बचपन उत्तराखंड में ही बिता। दूर दूर जाकर पानी लाना पड़ता था। आज हर घर नल की योजना के कारण 100 में से 90 घरों में पानी पहुंच गया है।

योगी ने कहा कि अयोध्या का विवाद कांग्रेस ने खड़ा किया था। कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि राम और कृष्ण तो हुए ही नहीं। हमने राम और कृष्ण की विरासत को स्वीकार किया और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया। उत्तराखंड में केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम को नई पहचान के साथ प्रस्तुत किया।

यूपी में पहले बमबाजी होती थी। अब हर हर बम बम के उद्घोष के साथ कावड़ यात्रा निकलती है। अपराधियों के लिए दो ही जगह हैं या तो जेल या जहन्नुम, तय कर लो कहां जाना है। यूपी में अपराधियों को गलतफहमी होती है कि यूपी में अपराध करके उत्तराखंड भाग जायेंगे। मैं उन्हें इस लायक छोडूंगा ही नहीं कि वो देवभूमि को अपवित्र कर सकें।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय जातिवाद की राजनीति होती थी, अराजकता का राज होता था, तुष्टिकरण की राजनीति होती थी। आज जो परिवर्तन देखने को मिला है वो आपके वोट ने किया है। आज मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के दर्शन हो रहे हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे