हल्द्वानी- जिम से लौटने के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिवार में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Nainital

हल्द्वानी- जिम से लौटने के बाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिवार में कोहराम

sucides


 

हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) हल्द्वानी से एक दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। काठगोदाम थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की जिम से लौटने के बाद सदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

 

 

मिली जानकारी के मुताबिक चौधरी कालोनी दमुवाढूंगा निवासी वैभव प्रसाद (25) गुरुवार सुबह जिम गया था। करीब 9 बजे जिम से लौटने के बाद फ्रश होने के लिए सीधे बाथरूम में चला गया। काफी देर तक जब वैभव बाथरूम से निकलकर बाहर नहीं आया तो परिवार वालों ने वैभव को आवाज दी बाथरूम से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो वैभव अंदर बेहोश गिरा पड़ा था। 

 आनन-फानन में उसे पहले नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टया वैभव की हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार तेवतिया ने बताया कि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आएगी.

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे