उत्तराखंड | उफनते नाले को पार करने की नाकाम कोशिश, आप ये गलती मत करना
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल ठीक नहीं है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां और बरसाती नाले पूरे उफान पर हैं। ऐसे वक्त पर लोगों को खासकर इन उफनाए नालों को पार करने में सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन लापरवाही के

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल ठीक नहीं है। प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर जारी है।
लगातार हो रही बारिश के चलते नदियां और बरसाती नाले पूरे उफान पर हैं। ऐसे वक्त पर लोगों को खासकर इन उफनाए नालों को पार करने में सावधानी बरतनी चाहिए लेकिन लापरवाही के चलते लोग अपनी जान जोखिम में डालने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
ताजा मामला नैनीताल जिले के रामनगर का है। रामनगर के पाटकोट में भारी बरिश के चलते बरसाती नाला अपने पूरे उफान पर था। इसके बावजूद एक बाइक सवार ने अपनी बाइक बरसाती नाले में उतार दी और नाला पार करने की कोशिश करने लगा।
नीचे देखिए वीडियो-
बरसाती नाले में पानी का बहाव अधिक था, ऐसे में थोड़ी आगे बढ़ने पर ही बाईक सवार का संतुलन बिगड़ गाया और वह बाईक समेत बहने लगा। किसी तरह आस पास खड़े लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाईक सवार को उफनते नाले के बीच से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई।
ये वीडियो उन लोगों के लिए सबक है जो बिना सोचे समझे उफनाए नाले को पार करने का जोखिम उठाते हैं और कई बार अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। इसलिए समझदार बनिए और दूसरों की गलती से सीख लीजिए।
उत्तराखंड के रोचक वीडियो के लिए हमारे Youtube चैनल को SUBSCRIBE जरुर करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost
Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost
Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे