नैनीताल से बड़ी खबर- यहां झील में मिला युवक का शव
नैनीताल नैनी झील में शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ था। सोमवार को तीसरे दिन शव की शिनाख्त हो गई है।
नैनीताल (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल नैनी झील में शनिवार को एक युवक का शव बरामद हुआ था। सोमवार को तीसरे दिन शव की शिनाख्त हो गई है।
तल्लीताल के थाना प्रभारी रोहताश सिंह सागर ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय दीपक बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट निवासी रानीखेत अल्मोड़ा के रूप में हुई है।
मृतक मूल रूप से रानीखेत के पास ताड़ीखेत विकास खंड के ग्राम द्यूड़ी का निवासी था। उसके पिता ने बताया कि दीपक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वह रक्षाबंधन के दिन कहीं चला गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी ।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे