नैनीताल से हल्द्वानी की ओर आ रही कार होकर खाई में गिरी, एक की मौत, 11 घायल
हल्द्वानी (उत्तराखंड पोस्ट) नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट के समीप हल्द्वानी की ओर आ रही पर्यटकों से भरी कार महिंद्रा एक्सयूवी दो गांव से पहले अनियंत्रित होकर करीब 100मी. गहरी खाई में जा गिरी।
ये हादसा शुक्रवार शाम को हुआ था। हादसे में 12 लोग घायल हुए थे जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। 11 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कार में कुल 12 लोग भी सवार थे। जिनमें 5 बच्चे, महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। कार में सवार लोग नैनीताल से घूमकर वापस हल्द्वानी की ओर वापस जा रहे थे कि दो गांव से पहले अचानक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना होते ही चीख पुकार भी मच गई। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वाहन में सवार सभी लोग अयोध्या निवासी बताए जा रहे हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़ पर फॉलो करे