उत्तराखंड में भीषण हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी कार, एक की मौत, कई घायल

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड में भीषण हादसा, दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी कार, एक की मौत, कई घायल

oooooooooooo


 देहरादून ( उत्तराखंड पोस्ट) रुद्रप्रयाग गौरीकुंड हाईवे पर काकड़ा गाड़ के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे मंदाकिनी नदी में जा गिरी। हादसे में चालक की मौत हो गई जबकि एक बच्ची समेत पांच घायल हो गए। 

 

 

 जानकारी के मुताबिक, कार गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही थी। कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे। रविवार शाम करीब 6 बजे बजे केदारनाथ हाईवे पर कुंड क्षेत्र में काकडागाड़ के पास कार पर पहाड़ी से अचानाक पत्थर आ गिरे  जिससे कार अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी किनारे जा गिरी। चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, एक बच्ची समेत पांच घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि ले जाया गया।

 दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के शांति नगर निवासी 40 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गई। घायलों में मृतक की पत्नी अंजलि मौर्य (32), पुत्री अमोली (5), लखनऊ निवासी अरुण मौर्य (40), उनकी पत्नी रचना और ढाई वर्षीय पुत्री पीहू शामिल हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे