उत्तराखंड- रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

  1. Home
  2. Uttarakhand

उत्तराखंड- रोडवेज बस ने कार को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन की हालत गंभीर

accident


रुड़की(उत्तराखंड पोस्ट) हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस और एक कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर घायल है।

 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा रविवार सुबह छह बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के सापला गांव से चार दोस्त एक स्विफ्ट कार में हरिद्वार की ओर जा रहे थेजैसे ही उनकी कार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा डिपो की रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।

 

टक्कर इतनी भयंकर थी की कार में बैठे एक शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आनन-फानन में घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।  चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सीसीटीवी की मदद से आरोपी चालक की तलाश की जा रही है. 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे