उत्तराखंड में बड़ा हादसा- स्कूटी सवार बहनों पर गिरा पेड़, एक की मौत, दूसरी गंभीर घायल

हरिद्वार (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है। हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक के पास अचानक एक भारी भरकम पेड़ गिर गया। इस हादसे में स्कूटी पर सवार एक बहन की घटनास्थल पर ही मौत हो गईजबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना हरिद्वार-भेल मार्ग पर भगत सिंह चौक पर गांधी पार्क के पास हुई । जहां दोनों बहनें स्कूटी पर सवार थीं। अचानक पेड़ गिरने से आंचल की मौत हो गई, जबकि सोनिया की हालत गंभीर थी और उसे हायर सेंटर भेजा गया है।घटना की सूचना मिलते ही रानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। मामले की जांच की जा रही है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे