राज्य में खुलेंगे तीन और पासपोर्ट सेवा केंद्र, नहीं लगाना होगा दून का चक्कर

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

राज्य में खुलेंगे तीन और पासपोर्ट सेवा केंद्र, नहीं लगाना होगा दून का चक्कर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] राज्य में तीन और पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेंगे। विदेश मंत्रलय ने राज्य में रुड़की, पौड़ी और रुद्रपुर में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी है। यह सेवा केंद्र संबंधित क्षेत्रों के मुख्य डाकघर में खोले जाएंगे। विदेश मंत्रलय की बैठक में देश भर में 149 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने


राज्य में खुलेंगे तीन और पासपोर्ट सेवा केंद्र, नहीं लगाना होगा दून का चक्कर

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट] राज्य में तीन और पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलेंगे। विदेश मंत्रलय ने राज्य में रुड़की, पौड़ी और रुद्रपुर में नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने की अनुमति दी है। यह सेवा केंद्र संबंधित क्षेत्रों के मुख्य डाकघर में खोले जाएंगे।

विदेश मंत्रलय की बैठक में देश भर में 149 नए पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है। इनमें से तीन केंद्र उत्तराखंड में खोले जाएंगे। मंत्रलय की अनुमति के बाद मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र के लिए स्थान देखने की शीघ्र कवायद शुरू की जाएगी।

राज्य में खुलेंगे तीन और पासपोर्ट सेवा केंद्र, नहीं लगाना होगा दून का चक्कर

यह स्वीकृति फेज-दो की है, जबकि फेज-एक में अल्मोड़ा, नैनीताल और हल्द्वानी में पहले ही एक-एक केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है। पूर्व में स्वीकृत केंद्रों के लिए स्थान चयनित कर लिया गया है और जल्द केंद्रों की स्थापना कर दी जाएगी। अभी तक राज्य में एकमात्र पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून में ही स्थापित है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे