उत्तराखंड से बड़ी खबर, बैंक मैनेजर का शव गंगा से हुआ बरामद, दो दिन से था लापता

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर, बैंक मैनेजर का शव गंगा से हुआ बरामद, दो दिन से था लापता

00000

उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। पौड़ी तहसील स्थित एसबीआई शाखा के मैनेजर का शव ब्यासी के पास कार समेत गंगा में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। बैंक मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी ड्यूटी के लिए निकले थे। उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में मिली थी।


पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। पौड़ी तहसील स्थित एसबीआई शाखा के मैनेजर का शव ब्यासी के पास कार समेत गंगा में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। बैंक मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी ड्यूटी के लिए निकले थे। उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में मिली थी।

मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास गंगा में एक कार गिरी हुई नजर आई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ब्यासी की टीम ने कार को गंगा से निकालने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ को कार में एक युवक का शव भी फंसा हुआ नजर आया। लेकिन गंगा का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को मौके पर भेजा गया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार समेत शव को गंगा से बाहर निकाला।

शव की पहचान देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोलागढ़, प्रेमपुर निवासी अमित विजेत्रा (36) पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई। मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक अमित विजेत्रा पौड़ी तहसील के सैंजी गांव स्थित एसबीआई के मैनेजर थे। वह रविवार को देहरादून से अपनी कार से ड्यूटी के लिए पौड़ी निकले थे। लेकिन सोमवार तक भी वह पौड़ी नहीं पहुंचे। इसके बाद अमित के परिजनों ने प्रेमनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई। 

सार्विलांस टीम से मिली जानकारी के अनुसार उनकी अंतिम लोकेशन ब्यासी क्षेत्र में पाई गई थी। मंगलवार को कार समेत शव को ब्यासी से एक किलोमीटर पहले गंगा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों से मृतक की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे