जीबी पंत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व कुलसचिव गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

जीबी पंत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज के पूर्व कुलसचिव गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

ARREST

पौड़ी जीबी पंत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज के बर्खास्त पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार को एसआईटी ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी जीबी पंत घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कालेज के बर्खास्त पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार को एसआईटी ने देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है।

महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज को गायब किए जाने के मामले में संस्थान की ओर से उनके खिलाफ कोतवाली पौड़ी में एक लिखित शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है।

 

बताया जा रहा है कि 30 अक्तूबर 2021 को तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डॉ. संजीव नैथानी ने पौड़ी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज की थी। शिकायत में बर्खास्त कुलसचिव संदीप कुमार पर संस्थान में वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षकों एवं कुलसचिव पदों पर नियुक्ति व साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के आरोप लगाए थे।

उन्होंने बताया इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई। प्रकरण में शासन की ओर से एसआइटी जांच के आदेश भी दिए गए थे। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की गई। कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि एसआइटी की ओर से जांच में पुष्टि के बाद पुलिस ने उन्हें देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की तैयार की जा रही है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे