उत्तराखंड में यहां हो रहा है ब्रिज का लाइव लोड टेस्ट, 27 जुलाई तक बंद रहेगा मोटर मार्ग

अगर आप उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल में सफर कर रहे हैं या आगे सफर पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल इन दिनों पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग ब्रिज पर लाइव लोड टेस्ट किया जा रहा है, जिस कारण यह मोटर मार्ग 27 जुलाई 2022 तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) अगर आप उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल में सफर कर रहे हैं या आगे सफर पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल इन दिनों पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग ब्रिज पर लाइव लोड टेस्ट किया जा रहा है, जिस कारण यह मोटर मार्ग 27 जुलाई 2022 तक वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।
उत्तराखंड पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए कहा- पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग ब्रिज पर लाइव लोड टेस्ट किया जा रहा है, जिस कारण मोटर मार्ग दिनांक 25-27 जुलाई, 2022 तक बंद रहेगा।
ऐसे में आपसे अनुरोध हैं कि यात्रा के दौरान किसी भी परेशानी से बचने के लिए इस मोटर मार्ग का प्रयोग न करें और सफर करना बहुत जरुरी है तो वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे