उत्तराखंड से दुखद खबर, मां के सामने ही इकलौते बेटे को उठा ले गया गुलदार

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से दर्दनाक खबर मिली है। पौड़ी जिले के पाबौ पैठानी क्षेत्र के ढाईजुली पट्टी के बड़ेथ गांव में गुलदार ने एक 5 साल के बच्चे को निवाला बना लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 8 बजे बड़ेथ गांव के लाल सिंह रावत का बेटा 5 वर्षीय आर्यन अपनी मां के पीछे गौशाला में जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक आर्यन पर हमला किया। गुलदार आर्यन को घसीटतेते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया।
परिजनों और ग्रामीणों ने टॉर्च की लाइट से तलाश की लेकिन धुंध और बिजली ना होने के कारण काफी खोजने के बाद भी आर्यन का कुछ पता नहीं चला वहीं, वन विभाग की टीम और पुलिस के द्वारा सर्चिंग भी की गई लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं लगा पाए
शुक्रवार सुबह आर्यन का शत विक्षत शव गांव के नजदीक से ही बरामद हुआ ।बताया जा रहै है कि आर्यन तीन बहनों का एकलौता भाई था घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार बड़ेथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे