उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां 5 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड से दुखद खबर - यहां 5 वर्षीय मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला, परिजनों में कोहराम

leopard


 

पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। अब पौड़ी जिले के पाबौ ब्लाक में निसणी गांव में गुलदार ने एक पांच वर्षीय बच्चे को निवाला बना दिया।

 

 घटना मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, पौड़ी के विकासखंड पाबौ के निसणी गांव निवासी रविंद्र सिंह का पांच वर्षीय पुत्र पीयूष घर से कुछ दूरी पर खेलकर घर की ओर आ रहा था।  इसी दौरान घात लगाकर बैठे एक गुरदार ने उसपर हमला कर दिया। इस हमले में पीयूष की जान चली गई। हालांकि इसी बीच ग्रामीणों ने गुलदार को देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर गुलदार पीयूष को छोड़ कर जंगल में भाग गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीयूष की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे