उत्तराखंड से दुखद खबर- बाथरूम में महिला को लगा बिजली का झटका, दर्दनाक मौत

पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां सतपुली में बाथरूम में करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा सतपुली तहसील के क्षेत्र के विकास मोहल्ला वार्ड का है। 26 साल की वैशाली पत्नी विकास रावत नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, इसी दौरान महिला को बिजली का जोरदार झटका लग गया। जिससे वह जोर से चिल्लाई। वहीं, महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों और पड़ोसियों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और बाथरूम में घुसे। आनन फानन में परिजन महिला को हंस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामा व कोटद्वार बेस अस्पताल में पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे