उत्तराखंड | घूस मांगने का ऑडियो वायरल, DM ने मांगी जांच रिपोर्ट

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। लैंसडाउन तहसील के कानूनगो और राजस्व उप निरीक्षक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। लैंसडाउन तहसील के कानूनगो और राजस्व उप निरीक्षक का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पहले आप ये ऑडियो सुनिए-
दरअसल, इस ऑडियो में लैंसडाउन तहसील के अंतर्गत राजस्व क्षेत्र कौड़िया 4 में कानूनगो और राजस्व उप निरीक्षक के बीच हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के लिए पैसे के लेनदेन की बात हो रही थी। जिसमें तहसील के जयहरीखाल क्षेत्र निवासी नीरज गर्ग ने पर्यटन विभाग से होम स्टे के अंतर्गत लोन लेने के लिए आवेदन किया, लेकिन होम स्टे की गाइडलाइन के अनुसार आवेदक का हैसियत प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य कर दिया।
इस पर नीरज गर्ग ने कौड़िया चौकी 4 में राजस्व उप निरीक्षक से प्रमाण पत्र को कहा। जिस पर राजस्व कर्मियों ने प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अपना सारा कच्चा चिट्ठा ही खोल कर रख दिया। इतना ही नहीं सरकारी कर्मचारी फोन पर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर ऑडियो के वायरल होने के बाद मामले में जांच शुरू हो गई है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मामले में लैंसडाउन एसडीएम को जांच अधिकारी नामित किया है। उनका कहना है कि मामला यदि सही पाया गया तो दोनों सरकारी कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकेगी।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे