उत्तराखंड | पौड़ी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 32 हुई, मचा कोहराम

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

उत्तराखंड | पौड़ी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 32 हुई, मचा कोहराम

dhami

उत्तराखंड में मंगलवार का दिन बड़ा अमंगल साबित हुआ। पौड़ी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई।




पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट)
उत्तराखंड में मंगलवार का दिन बड़ा अमंगल साबित हुआ। पौड़ी में बारातियों से भरी बस खाई में गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई।

पौड़ी जिले में मंगलवार को हुए दर्दनाक बस हादसे में करीब 25 लोगों की मौत से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। बस में 45 से अधिक बाराती सवार थे जो कि दुल्हन लेने जा रहे थे लेकिन दुल्हन के घर से ठीक 200 मीटर पहले बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

बस जिस स्थान पर खाई में गिरी है, वहां नीचे पूर्वी नयार नदी बह रही है। कुछ लोगों के नदी में भी बहने की आशंका जताई जा रही थी। हादसे में मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। बताया गया कि रेस्क्यू टीम ने 30 मृतकों व 20 घायलों को निकाला। 20 घायलों में से 02 व्यक्तियों की हॉस्पिटल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी।

बताया गया कि  कांडा मल्ला निवासी एक युवती का विवाह लालढांग निवासी संदीप के साथ तय हुआ था। मंगलवार को लालढांग से बारात दुल्हन लेने कांडा मल्ला गांव जा रही थी। शाम सात बजे करीब बस सिमड़ी स्कूल और घिरौली गांव के बीच अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी घाटी में जा गिरी।  बस की लाइट अचानक बंद होने पर घटनास्थल के पास के गांवों के लोगों ने ग्रामीणों को फोन से घटना की सूचना दी।

धामी ने पौड़ी में हुई सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को ₹1 लाख एवं सामान्य रूप से घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। धामी ने कहा कि हमारी सरकार प्रत्येक परिस्थिति में राज्य के नागरिकों के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे

News Hub