उत्तराखंड | पौड़ी बस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत, 21 को बचाया गया

पौड़ी गढ़वाल बस हादसा पर बड़ा अपडेट ये है कि इस हादसे में उत्तराखंड पुलिस के अनुसार अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। माना जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी औऱ बढ़ सकती है। ।
पौड़ी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड से बड़ी खबर मिली है। मंगलवार देर शाम करीब 7 बजे कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में जा गिरी।बताया जा रहा है कि इस बस में करीब 50 बाराती सवार थे।
पौड़ी गढ़वाल बस हादसा पर बड़ा अपडेट ये है कि इस हादसे में उत्तराखंड पुलिस के अनुसार अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है जबकि 21 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। माना जा रहा है कि इस हादसे में मृतकों की संख्या अभी औऱ बढ़ सकती है।
आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे धामी
पौड़ी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने डीएम पौड़ी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन से भी बात की। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी की घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अपनेआज के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे