उत्तराखंड- छत पर जल चढ़ाने गई थी महिला, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत

पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से दुखद खबर सामने आई है । जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड पोस्ट) पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार से दुखद खबर सामने आई है । जहां हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई । वहीं घटना से मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह कोटद्वार कौड़िया सैनिक कॉलोनी निवासी महिला रुकमा देवी अपने मकान की छत पर जल चढ़ाने गई थी तभी वह ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट लाइन करंट की चपेट में आ गई।
इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा हादसे की जांच में जुटी हुई है।
पर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़
पर फॉलो करे