जल्द होगा रामनगर-कोटद्वार-चीला मोटरमार्ग का निर्माण : CM रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

जल्द होगा रामनगर-कोटद्वार-चीला मोटरमार्ग का निर्माण : CM रावत

शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटद्वार के कण्वाश्रम वसंत महोत्सव उदयरामपुर कलालघाटी मेंकण्वाश्रम मुख्य प्रवेश द्वार के शिलान्यास के साथ ही मालन नदी पर 72 मीटर स्पान लौह सेतु निर्माण का लोकापर्ण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कण्वाश्रम मेले को आगामी वर्षों में राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा।


जल्द होगा रामनगर-कोटद्वार-चीला मोटरमार्ग का निर्माण : CM रावत

जल्द होगा रामनगर-कोटद्वार-चीला मोटरमार्ग का निर्माण : CM रावतशुक्रवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कोटद्वार के कण्वाश्रम वसंत महोत्सव उदयरामपुर कलालघाटी मेंकण्वाश्रम मुख्य प्रवेश द्वार के शिलान्यास के साथ ही मालन नदी पर 72 मीटर स्पान लौह सेतु निर्माण का लोकापर्ण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कण्वाश्रम मेले को आगामी वर्षों में राजकीय मेले के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भरत टूरिस्ट सर्किट के रूप में यह स्थान विकसित होना चाहिए। साथ ही रावत ने कहा कि आगामी सत्र से भरत कण्वाश्रम की जीवनगाथा उत्तराखण्ड के पाठ्यक्रमों से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री रावत ने भरत की विशाल मूर्ति की स्थापना भी कोटद्वार में स्थापित किए जाने की बात कही।

मुख्यमंत्री रावत ने रामनगर-कोटद्वार-चीला मोटरमार्ग का निर्माण शीघ्र किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य के हित में यह मार्ग अति आवश्यक है। इस मौके पर सीएम रावत ने कोटद्वार महाविद्यायल के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ.  नन्द किशोर ढौंडियाल द्वारा कण्डवाश्रम पर रचित पुस्तिका का विमोचन भी किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे