कोटद्वार में फिर फटा बादल, उफान पर आए गदेेरे ने मचाई तबाही

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pauri-Garhwal

कोटद्वार में फिर फटा बादल, उफान पर आए गदेेरे ने मचाई तबाही

कोटद्वार (पौड़ी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शुक्रवार तड़के कोटद्वार में बादल फटने की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि शनिवार तड़के कोटद्वार से 20 किलोमीटर दूर दुगड्डा क्षेत्र में फिर बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने से गदेरे उफान पर आ गए और कोटद्वार के कई इलाकों में मलबा घुस गया।


कोटद्वार (पौड़ी) [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] शुक्रवार तड़के कोटद्वार में बादल फटने की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि शनिवार तड़के कोटद्वार से 20 किलोमीटर दूर दुगड्डा क्षेत्र में फिर बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने से गदेरे उफान पर आ गए और कोटद्वार के कई इलाकों में मलबा घुस गया।

दुगड्डा क्षेत्र में बादल फटने के बाद गदेरों में आए उफान से तबाही की मार झेल चुकी रिफ्यूजी कालोनी के साथ ही आम पड़ाव, हाईडल कॉलोनी, विद्युत सब स्टेशन, काशीरामपुर, सूर्या नगर, शिवालिक नगर, देवी नगर, प्रताप नगर, सैनिक कॉलोनी, कौडिय़ा और  बालासौड़ के कई घरों में मलबा घुस गया।

वहीं दुगड्डा से सटे लैंसडौन तहसील के एक गांव में मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर चार साल के मासूम और उसकी मां की मौत हो गई। अब तक प्रदेश में बीते छह दिन में मौसम के कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते है)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे